SIGNIFICANCE, BENEFITS of OM (ॐ) & Godly MESSAGE

DEDICATED to Om Mandli ‘Godly Mission’ to present posts regarding the LATEST & FINAL part of BapDada of World Purification & World TRANSFORMATION – through Divine Mother Devaki - SAME soul of 'Mateshwari', Saraswati Mama.
Post Reply
User avatar
Kumar
Posts: 1
Joined: 23 Dec 2021
Affinity to the BKWSU: BK
Please give a short description of your interest in joining this forum.: Sharing Knowledge with everyone

SIGNIFICANCE, BENEFITS of OM (ॐ) & Godly MESSAGE

Post by Kumar »

SIGNIFICANCE, BENEFITS of OM (AUM) & Godly MESSAGE


ॐ Shiva Lingam.png
ॐ Shiva Lingam


Bharat - World Guru.jpg
Bharat - World Guru


ॐ Image.jpg
ॐ Image


Three Worlds.jpg
Three Worlds


OM is the sum and source of all powers, the silent pulse of the universe. It is the seed mantra of entire creation. Every mantra starts with OM. Therefore, OM is not just a sacred sound, but a symbol of infinite power. The sound of OM is regarded as a Brahma’s weapon. No worship takes place in a home without OM. It is said that without OM, creation cannot be imagined. It is believed that the subtle sound of OM always comes out of the entire universe. OM is not a word; words have meaning - it is beyond meaning. OM is Anahat i.e. sound born without collision. Neither can it be considered to be vocal. It is also called Anhad Naad – a sound which has no limit or boundary and which continues uninterruptedly throughout the universe, both inside and outside the body, by listening to which the soul experiences peace. When the chanting of OM begins to reverberate automatically from within, then external chanting becomes insignificant.

OM is not from any religion or language. OM is the universal symbol for people of all faiths, religions and cultures. The words ‘AUM’ (Hinduism), ‘SHALOM’ (Judaism), ‘AMIN’ (Islam) and ‘AMEN’ (Christianity) mean the same, except they are linguistically different.

Om is referred as Ekakshari (One Word) Mantra. The word OM is composed of 3 sounds A, U, and M, which represent BrahmA, VishnU and Mahesh; and Bhooloka, Bhuvarloka and Swargaloka. These are the basic or fundamental sounds. All sounds are just the manifestation of these three.

A - Symbol of appearance or origin. This causes the lower abdomen to vibrate.
U - Symbol of rising, flying, growth or sustenance. This causes vibrations in the central part of the body (parts of the heart and chest).
M - Silence, dissolution, or symbol of destruction. This causes vibration in the upper part of the body (brain, nose and throat).


Another meaning is :
A - Action, U - Utterance, M - Mind
Which imply that when our thoughts within the mind, our words, and our actions are in unison then we attain peace of mind.

The sound emanating from OM impinges on the glands that affect all the chakras and hormones of the body; and the functions of these glands can be modulated to shoo away diseases. When we pronounce OM, these three sounds have the ability to influence 72000 nadis. Its pronunciation enhances the working capacity of the body, regulates the heartbeat and blood circulation, and also improves mental concentration thus leading to the elimination of any mental disturbances. Both the pronouncer and the hearer benefit from it. Positive energy develops around the person who pronounces OM. One who chants it experiences a positive change within oneself easily. Anyone who hears this sound starts connecting directly to the Divine. While chanting OM, pay full attention only to the sound; this will cause stillness within the brain and silence within the mind. The whole body will become calm and relaxed.

Our body contains 72% water element, 12% earth element, 6% air element, 4% fire element, 6% sky element. If these five elements are balanced then there will be balance in life. The five elements of our body and Tridosha (Vata, Pitta, Kapha) are balanced with the pronunciation of OM.


Physical, mental and spiritual benefits are achieved through the pronunciation of OM :

1) By uttering "OM" just after sunrise with a long deep breath, after drinking water on an empty stomach, 50 percent of the diseases will be cured. Many stomach problems will end, as all diseases emanate from here. The intellect and body will get good amount of oxygen, which is pure, because when we make "OM" sound, pure oxygen will go in and displace the impure air. Various types of diseases of the body get cured, and mental stress, tensions and depressions are relieved by the regular chanting of OM. Also, the mind becomes relaxed and gets easily connected to the Almighty, thereby filling the soul with all powers and making life peaceful and happy.
2) OM chanting brings radiance to the face, and a unique glow in the eyes. It removes fatigue and fills you with fresh energy.
3) OM chanting makes you move towards the purpose and attainment of the goal of your life, and a smile remains on your face.
4) Chanting of OM brings positivity within us; it removes all the toxic elements inside us.
5) Meditation on this sacred syllable 'OM' is said to satisfy every need, and leads to Liberation.
6) OM is the representation of the Supreme. The past, present and the future are all encompassed in this ONE sound of OM.

Through the powerful chanting of OM we can do the service of giving sakash (spiritual healing vibrations) to the whole world. From O (God, the Supreme) all the powers come to M (Me, the soul). If you maintain your self-respect simultaneously, double power will come and sins will also be destroyed.
By chanting OM, I am calling my beloved God Father – ‘O God, come to my soul and fill me with all the powers so that I become like You and make the whole world like You’. I, the soul, with all the powers from my beloved God-Father, am illuminating the whole world.

The Tree of souls in Paramdham (Soul World) is also in the shape of OM (ॐ), which has been compared to an inverted tree in the Gita. By turning the A (अ) portion downward, it looks like an inverted trident (trishula).

Soul Tree in Soul World in ॐ Form.jpg

By chanting OM for about 5-10 minutes, every day in the morning and evening, positive energy is spread at home, at the workplace, and in nature.

Om is the Basis of Divine Love, Positive Energy, and Meeting the Almighty - which means the union of Supreme Soul & Soul; OM is the foundation of increasing Morale & Concentration, and Welfare of this world; the sound of OM gives relief from Physical & Mental Stress, and brings solutions to all problems.

So, keeping these benefits of OM in mind, let us all inhale and exhale deeply by maintaining a peaceful stage, and utter OM sound with a focused mind and compassionate heart and spread the vibrations of peace and power within ourselves and all around in the atmosphere of the whole world.


Message of Incorporeal God : A Call to All Religions

My very sweet children, I have descended on this earth now. At present, by changing this world of sorrow and unrest, I have come to give you the blessings of happiness, peace, liberation & liberation in life.

Forget all bodily religions and relations. Realise yourself as a soul, and remember the point of light form of the Supreme Soul, the supreme source of spiritual energy, to destroy your sins, and to energise and purify your soul, thus attaining Mukti (Liberation) & Jeevan mukti (Liberation in life - heaven). Now is the time to return to the original Home – the Soul World.


WE ALL ARE ONE & WE BELONG TO ONE. REALISE SPIRITUAL GOD-Father AND CLAIM YOUR GOD FATHERLY BIRTH-RIGHT BEFORE THE DRASTIC WORLD CHANGE - NOW OR NEVER! AVOID REPENTENCE FOREVER.


OM Mandali Shiv Shakti Avtar Seva Sansthan

9425530996 / 7014986512


* * * * * * * *


ओम महत्व, लाभ व ईश्वरीय सन्देश

ओम समस्त शक्तियों का जोड़ व स्त्रोत है, ब्रह्माण्ड की ध्वनि है । यह बीज मंत्र है पूरी सृष्टि का । सभी मन्त्रों की शुरुआत ओम से होती है । इसलिए ओम सिर्फ पवित्र ध्वनि ही नहीं बल्कि अनंत शक्ति का प्रतीक है । ओम के बिना किसी घर की पूजा नहीं होती । कहते हैं कि बिना ओम के सृष्टि की कल्पना भी नहीं हो सकती । माना जाता है कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड से हमेशा ओम की ध्वनि निकलती है । ओम कोई शब्द नहीं, शब्द के तो अर्थ होते हैं यह अर्थातीत है । ओम है अनाहत याने कोई भी आहत के बिना पैदा हुआ नाद, स्वर भी नहीं कहेंगे । इसे अनहद नाद भी कहते हैं जिसका कोई हद नहीं जो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में यह अनवरत जारी है शरीर के भीतर भी और बाहर भी जिसको सुनने से आत्मा शान्ति महसूस करती है । ओम का जाप जब अजपा होकर भीतर गूँजने लगता है तब बाहर का जाप व्यर्थ हो जाता है ।

ओम किसी धर्म या भाषा का नहीं है। ओम सभी धर्मों, धर्मों और संस्कृतियों के लोगों के लिए सार्वभौमिक प्रतीक है। शब्द 'ओम' (हिंदू धर्म), 'शालोम' (यहूदी धर्म), 'अमीन' (इस्लाम) और 'आमीन' (ईसाई धर्म) का अर्थ एक ही है, सिवाय इसके कि वे भाषाई रूप से भिन्न हैं।

ओम (ॐ) एकाक्षरी मंत्र कहलाता है । ओम शब्द 3 ध्वनियों से बना है अ , उ और म जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश तथा भूलोक , भुवर्लोक और स्वर्गलोक का प्रतीक है । ये आधारभूत ध्वनियाँ हैं । सभी ध्वनियाँ इन तीनों की ही अभिव्यक्ति है ।

- आविर्भाव अथवा उत्पत्ति का प्रतीक । इससे पेट के निचले हिस्से में कम्पन होता है
- उठना, उड़ना, विकास अथवा पालना का प्रतीक । इससे शरीर के मध्य भाग में कम्पन होता है ( ह्रदय और छाती के भाग )
- मौन, विलीन अथवा विनाश का प्रतीक । इससे शरीर के उपरी भाग में कम्पन होता है ( मस्तिष्क, नासिका और कंठ )


दूसरा अर्थ है :
A - Action ( आचरण )
U - Utterance ( उच्चारण )
M - Mind ( मन )

अर्थात जब मेरा उच्चारण मन के प्रमाण है और आचरण उच्चारण के प्रमाण है तब शांति मिलती है : When our mind, words and actions are in unison, we attain peace of mind.

ओम से निकलने वाली ध्वनि शरीर के सभी चक्रो और हर्मोन को प्रभाव करने वाली ग्रंथियों से टकराती है और इन ग्रंथियों के बहाव को नियंत्रित कर बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है । जब हम ओम का उच्चारण करते हैं तो ये तीनों ध्वनि ७२००० नाड़ियों को स्पर्श करने की क्षमता रखती है । इसके उच्चारण से शरीर और मन को एकाग्र करने में मदत मिलती है, दिल की धड़कन और रक्त संचार व्यवस्थित होता है जिससे मानसिक बीमारी दूर होती है, काम करने की शक्ति बढ़ जाती है । इसका उच्चारण करने वाला और सुनने वाला दोनों लाभान्वित होता है । जो ओम का उच्चारण करता है उसके आस पास सकारात्मक उर्जा का विकास होता है । वह अपने जीवन में सहज और सकारात्मक बदलाव महसूस करता है । जो भी इस ध्वनि को सुनता है वह परमात्मा से direct जुड़ने लगता है । ओम बोलते समय पूरा ध्यान बोलने पर ही रखें इससे मस्तिष्क में मौन उतर जायेगा । पूरा शरीर थकान व तनाव रहित और शांत होने लगेगा ।
हमारे शरीर में ७२% जल तत्व, १२% पृथ्वी तत्व, ६% वायु तत्व, ४% अग्नि तत्व, ६ % आकाश तत्व का प्रमाण होता है । यदि यह पांचो तत्व संतुलित है तो जीवन में संतुलन बना रहेगा । ओम उच्चारण से हमारे शरीर के पाँचों तत्व और त्रिदोष (वात, पित्त, कफ ) संतुलित हो जाते हैं ।


ओम उच्चारण से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक तीनों लाभ मिलते हैं :

1) खाली पेट पानी पीने के बाद लंबी सांस के साथ "ओम" का उच्चारण करने से 50 प्रतिशत बीमारी ठीक हो जाता है। पेट की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी क्योंकि यहीं से सभी बीमारियां निकलती हैं। बुद्धि और शरीर को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी क्योंकि जब हम "ओम" ध्वनि करते हैं, तो शुद्ध ऑक्सीजन अंदर जाएगी और खराब को बाहर निकाल देगी। ओम के नियमित जाप से शरीर के विभिन्न प्रकार के रोग दूर होते हैं और मानसिक दबाव, तनाव और अवसाद दूर होते हैं। साथ ही मन शांत हो जाता है और सर्वशक्तिमान से जुड़ जाता है जिससे आत्मा सभी शक्तियों से भरपूर हो जाती है और जीवन शांतिपूर्ण और सुखी हो जाता है।
2) ओम के उच्चारण से चेहरे पर कांति आती है, और आंखों में अनोखी चमक आती है। ओम का मनन आपको नई एनर्जी से भर देता है।
3) ओम के उच्चारण से आप अपने जीवन के उद्देश्य और उसकी प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हैं और आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है।
4) ओम की उच्चारण से हमारे अंदर सकारात्मकता आती है। यह हमारे अंदर के सारे विषैले तत्वों को दूर करता है।
5) कहा जाता है कि इस पवित्र शब्दांश ओम' का ध्यान हर जरूरत को पूरा करता है, और मुक्ति की ओर ले जाता है।
6) ओम सर्वोच्च होने का प्रतिनिधित्व है। इस एक ध्वनि में भूत, वर्तमान और भविष्य सभी समाहित हैं ।

ओम के पावरफुल वायब्रेशन्स द्वारा विश्व को सकाश देने की सेवा भी कर सकते हैं । (ओ - परमात्मा से ) ( म - मुझ आत्मा में ) सारी शक्तियाँ आ रही है । साथ में स्वमान लेंगे तो डबल पॉवर आ जायेगी, विकर्म भी विनाश हो जायेंगे । ओम उच्चारण से मैं आत्मा अपने प्यारे परमपिता को बुला रही हूँ । ओ परमात्मा मुझ आत्मा के पास आ जाओ और मुझ में सारी शक्तियाँ भर दो जिससे मैं आप समान बन के पूरे विश्व को आप समान बना दूँ मैं आत्मा अपने प्यारे परमात्मा से सारी शक्तियाँ लेकर पूरे विश्व को प्रकाशमय कर रही हूँ।

परमधाम में आत्माओं का झाड़ भी ओम (ॐ) के आकार में है जिसको गीता में एक उलटे वृक्ष से तुलना की गयी है । अ वाला हिस्सा नीचे की ओर करने से यह उल्टा त्रिशूल जैसा दिखाई पड़ता है ।

Soul Tree in Soul World in ॐ Form.jpg

प्रतिदिन सुबह-शाम 5-10 मिनट ओम जाप से घर, कार्यस्थल और प्रकृति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ओम आधार है दिव्य स्नेह, सकारात्मक उर्जा, आत्मा और परमात्मा के मिलन का , ओम आधार है उत्साह और एकाग्रता की वृद्धि का तथा विश्व कल्याण का । ओम ध्वनि द्वारा शारीरिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है । ओम से सभी समस्याओं का समाधान मिलता है ।
ओम के इन लाभों को ध्यान में रखते हुए, हम सभी शांत चित्त होकर गहरी श्वास लेते और छोड़ते हुए ॐ ध्वनि का उच्चारण मन और दिल से करते हुए स्वयं में और सारे विश्व के वायुमण्डल में शान्ति और शक्ति के प्रकम्पन फैलायें ।


निराकार परमात्मा का सन्देश : सभी धर्मों के लिए आह्वान

हे ! मेरे अति मीठे लाडले बच्चों – मैं इस धरा पर अवतरित हो चुका हूँ । वर्तमान समय मैं दुःख, अशांति की दुनिया को परिवर्तन कर सुख-शान्ति व मुक्ति – जीवनमुक्ति का वरदान देने आया हूँ ।

देह सहित देह के सभी धर्म एवं संबंधों को भूल अपने को आत्मा (रूह) समझ मुझ बिंदुस्वरुप परमात्मा परमरूह परमस्त्रोत को याद करने से तुम्हारे पाप नष्ट होकर तुम ऊर्जावान पावन बन जायेंगे व मुक्ति जीवनमुक्ति को प्राप्त करेंगे । अभी अपने असली घर मुक्तिधाम लौटने का समय है ।


हम सब एक हैं एक के ही हैं । विश्व महापरिवर्तन के पहले अपने रूहानी परमात्म पिता को पहचान उनसे अपना ईश्वरीय जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त करें । अभी नहीं तो कभी नहीं । फिर ना कहना बताया नहीं, पश्चाताप से बचें ।


ओम मण्डली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान

9425530996 / 7014986512
Attachments
Om - significance & benefits - Eng1.pdf
(755.34 KiB) Downloaded 519 times
Om - mahatva aur labh - Hindi 1.pdf
(1015.5 KiB) Downloaded 503 times
Post Reply

Who is online

Users browsing this forum: No registered users and 3 guests